इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर बुधवार को बड़वानी जिले के दौरे पर रहे। उन्होंने सिवई-सेंधवा में आरडीएसएस के तहत बनाए जा रहे ग्रिड की प्रगति देखी एवं अधिकारियों, संबंधित फर्म को सभी कार्य आगामी एक माह में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
श्री तोमर ने जुलावानिया-सेंधवा 33 केवी फीडर पर ट्रिपिंग अपेक्षाकृत अधिक पाए जाने पर नाखुशी जताई। इस फीडर से सेंधवा औद्योगिक क्षेत्र में बिजली वितरण होता है। उन्होंने उपरोक्त फीडर पर मौके पर पहुंचकर इंसुलेटर ज्यादा बस्ट होने की जानकारी इंजीनियरों से ली एवं बहुत ही गंभीरता के साथ स्पेक माड्यूल से मैंटेनेंस करने के निर्देश दिए। श्री तोमर ने कहा कि अगले माह में इस फीडर की ट्रिपिंग में आन पेपर कमी दिखाई देनी चाहिए, यह जानकारी समीक्षा बैठक में अनिवार्यतः प्रस्तुत की जाए। प्रबंध निदेशक श्री तोमर ने बड़वानी शहर के महेंद्र टॉकिज रोड पर स्थित 33/11 केवी ग्रिड एवं डिविजन कार्यालय परिसर में संचालित ट्रांसफार्मर की लोकल रिपेयरिंग यूनिट (LRU) का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर बड़वानी के अधीक्षण यंत्री जेआर कनखरे, कार्यपालन यंत्री एसआर खरते आदि मौजूद थे।
Leave a Reply