देवास। कड़ी मेहनत एवं अनुशासन सफलता की सीढ़ी है। विद्यार्थियों को हमेशा लगन और मेहनत से शिक्षा ग्रहण करना चाहिए, ताकि वह समाज और देश की उन्नति का आधार बने।
यह विचार शासकीय माध्यमिक विद्यालय महाकाल कॉलोनी में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में एजुकेशन एनीटाइम मेंटर एवं डायरेक्टर प्रियंका भाटिया ने प्रकट किए। आराध्या डेवलपर्स डायरेक्टर एवं एनीटाइम एजुकेशन मैटर एवं डायरेक्टर पंकज पांडे ने कहा, कि शिक्षा ही हमारा भविष्य तय करती है, इसलिए विद्यार्थी जीवन में लगन और मेहनत से शिक्षा ग्रहण करना चाहिए। अतिथि स्वागत प्रधानाध्यापक महेश सोनी ने किया। अतिथियों की ओर से सभी बच्चों को मिठाई एवं स्टेशनरी प्रदान की गई। अर्चना वर्मा ने स्कूल गतिविधियों की जानकारी दी। प्रधान अध्यापक श्री सोनी ने बताया कि भाटिया मैडम एवं पंकज पांडे द्वारा विद्यालय में कक्षा पहली से आठवीं तक के बच्चों को अंग्रेजी, गणित और उनके व्यक्तित्व विकास के लिए शिक्षा दी जा रही है। विद्यालय परिवार द्वारा उनकी सेवाओं के लिए स्वतंत्रता दिवस पर उनका अभिनंदन किया गया।
Leave a Reply