शिप्रा। क्षिप्रा संकुल में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। प्रातः 8 बजे सुकल्या क्षिप्रा पंचायत के सरपंच विश्वाश उपाध्याय व प्राचार्य राजीव सूर्यवंशी द्वारा ध्वाजारोहण किया गया।
ध्वजारोहण के बाद क्षिप्रा गांव में प्रभातफेरी निकाली गई, जो नवीन शाला भवन सुकल्या ग्राम तक निकाली गई। जगह-जगह ग्रामीणों द्वारा किया गया।
झंडावंदन जनताचौक और ग्राम पंचायत क्षिप्रा सुकल्या में वरिष्ठजनों ने किया। सेवानिवृत शिक्षक सलीम शेख, खेल व युवा कल्याण विभाग के युनूस खान, कैलाशचंद्र सोनी, कृष्णकांत शर्मा, साबिर शेख, राजेश बराना, अर्जुन सिंह बैस, राजश्री चिंचोलिकर, नीलिमा शाह, नानूराम वर्मा, अर्जुनसिंह मालवीय, जितेंद्र मालवीय, जशवंत रावत, जावेद खान, रेखासिंह, उपासना तिवारी, योगेश्वरी निबोरिया, वैशाली तावसे, उमा दुबे, प्रवीण आशापुरे, मनीष कुमार दीक्षित, विशेष बैरागी, नानूराम वर्मा, कुलदीप बैरागी, मो. रिजवान, हेमचंद मालवीय, दीपक परिहार आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। साथ ही देवास के परेड ग्राउंड पर भी ग्रामीण क्षेत्र के कलाकार अपनी प्रस्तुति देने संकुल की ओर से गए। स्कूल की ओर से सभी को मिठाई का वितरण किया गया।
Leave a Reply