विधायक के प्रयासों से देवास शहर को सीएनजी प्लांट की मिली सौगात

Posted by

Share

17 करोड़ की लागत से बायो गैस (सीएनजी) प्लांट तैयार होगा- महापौर
देवास। स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के अंतर्गत केंद्र एवं राज्य शासन से विधायक गायत्री राजे पवार के अथक प्रयासों से देवास शहर को सीएनजी प्लांट की बड़ी सौगात मिली है।
महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल ने बताया शहर में 17 करोड़ की लागत से 100 टन बायो गैस (सीएनजी) प्लांट तैयार होगा। इसमें गीले एवं सूखे कचरे का निष्पादन कर सीएनजी गैस का निर्माण होगा। निगम के सीएनजी वाहनों में उपयोग कर शहर के अन्य सीएनजी वाहनों को भी गैस उपलब्ध कराई जाएगी। उल्लेखनीय है कि स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत महापौर द्वारा नगर निगम से कचरे के निष्पादन के लिए बायो गैस (सीएनजी) प्लांट निर्माण के लिए शासन को प्रस्ताव तैयार कर भेजा गया था। इसकी स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। महापौर ने बताया कि शासन से स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है जिसकी डीपीआर तैयार कर वित्तीय स्वीकृति के लिए शीघ्र ही शासन को भेजी जाएगी। शासन स्वीकृति पश्चात प्लांट निर्माण की निविदा आमंत्रित की जाएगी। साथ ही प्लांट के निर्माण के लिए 5 एकड़ भूमि का भी आवंटन शासन से प्राप्त होना है। इस हेतु भी शासन से स्वीकृति हेतु प्रस्ताव भेजा गया है, जिसकी स्वीकृति भी शीघ्र ही प्राप्त हो जाएगी। प्लांट निर्माण पश्चात शहर से निकलने वाला प्रतिदिन 100 टन कचरे का निष्पादन होगा। इससे शहर को प्रदूषण से निजात मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *