बेहरी (हीरालाल गोस्वामी)। आधुनिक समाज में आज भी धार्मिक आस्था के चलते लोग अपनी मान-मन्नत पूरी होने पर कठिन रूप से ईश्वर आराधना करते हैं।
प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी बेहरी क्षेत्र से 12 दंपती करीब 900 किलोमीटर की रामदेवरा तक की पैदल यात्रा कर रहे हैं। गुरुवार को बेहरी के श्रद्धालु नाथूसिंह कर्मा, चैनसिंह कर्मा, रमेश कर्मा, नंदराम बछानिया, गब्बूलाल बागवान, लक्ष्मी नारायण कर्मा, बहादुर कर्मा, शांताबाई, लक्ष्मीबाई, लीलाबाई आदि पैदल यात्रा पर निकले तो ग्रामीण रतनलाल बागवान, डॉक्टर अनिल विश्वकर्मा, राजेंद्र पाटीदार, तुलसीराम विश्वकर्मा, एडवोकेट गोविंद यादव, बालाराम दांगी, राहुल दांगी ने सभी यात्रियों का स्वागत किया और सफल यात्रा की शुभकामना की।
Leave a Reply