भाजपा मनाएगी विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस

Posted by

Share

– जिला कार्यालय पर समिति की बैठक संपन्न
देश के बंटवारे के दर्द को भुलाया नहीं जा सकता- पंकज वर्मा
देवास। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर भाजपा द्वारा 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया जाएगा। इसे लेकर जिला कार्यालय पर आयोजन समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला महामंत्री पंकज वर्मा ने कहा कि तत्कालीन कांग्रेस नेतृत्व की राजनैतिक जिद एवं महत्वाकांक्षा से उपजे देश विभाजन ने लाखों लोगों के घर व जीवन उजाड़ दिए। उस दर्द को भुलाना असंभव है। उन लोगों के संघर्ष और बलिदानों की याद में प्रधानमंत्री श्री मोदी के आह्वाना पर 14 अगस्त को हम विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाएंगे। पार्षद अजय तोमर ने कहा कि विभाजन की त्रासदी को जनमानस को अवगत कराने स्थानीय मल्हार स्मृति मंदिर में 14 अगस्त को शाम 5 बजे विशेष कार्यक्रम होगा। तत्पश्चात तत्कालीन लोगों को श्रद्धांजलि स्वरूप एक मशाल यात्रा भी निकाली जाएगी। नरेंद्र सोलंकी ने सभी नगरवासियों से बड़ी संख्या में उपस्थित रहने का निवेदन किया।

इस बैठक में समिति के सदस्य पार्षदगण प्रवीण वर्मा, राम यादव, भूपेश ठाकुर, नीलेश वर्मा, संजय ठाकुर, ऋतु सवनेर, गोपाल खत्री, मनोज गर्ग, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष राहुल गोस्वामी, भाजपा सोशल मीडिया प्रभारी जयेश पड़ियार, भाजयुमो कार्यालय मंत्री गौरव दुबे, खिलेश शिंदे, बजरंग बैरवा, ईश्वर परासिया, अजय चौहान, कोशराज सिंह, भाजपा सोशल मीडिया जिला विभाग सह संयोजक सत्यम चौहान, योगेश शर्मा, गोलू प्रजापति, नितिन शेल्के, प्रतीक सोलंकी आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। यह जानकारी भाजपा मीडिया प्रभारी कमल अहिरवार ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *