देवास। शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों में ज्ञान के स्तर एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की समझ विकसित करने के उद्देश्य से राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा ओलिंपियाड, वर्ल्ड पावर चैम्पियनशिप एवं NMMS परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में 23 एवं 24 फरवरी को आयोजित जिला स्तरीय ओलिंपियाड परीक्षा में जिले से चयनित 15 बच्चों में से देवास विकासखंड के 11 बच्चों ने विविध विषयों में चयनित होकर बाजी मारी है। चयनित विद्यार्थियों में
हिन्दी विषय- पार्वती भगत मावि बावड़िया, प्रश्नमंच रोहित निगवाल मावि क्रमांक-3, पार्वती भगत मावि बावड़िया, रोशनी प्रजापति कन्या मावि क्षिप्रा, अंग्रेजी विषय में अक्षत एकीकृत माडल स्कूल, कृषिका कन्या मावि सिरोल्या, विज्ञान विषय ललित बर्डे मावि क्रमांक -3, सक्षम परमार मावि इटावा, दीपेश वर्मा मावि सन्नोड़, गणित विषय पार्वती भगत मावि बावड़िया,
अनुराग वर्मा मावि छोटा मालसापुरा।
चयनित विद्यार्थियों में विशेष रूप से माध्यमिक विद्यालय बावड़िया की कक्षा 8वीं की होनहार छात्रा पार्वती भगत का तीन विषयों में चयन हुआ है। उक्त बालिका ने विगत दिनों आयोजित राज्य स्तरीय विज्ञान मेले में माध्यमिक वर्ग में जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया था। समस्त चयनित विद्यार्थियों एवं उनके शिक्षकों व जनशिक्षकों को जिला शिक्षा अधिकारी एचएल खुशाल, जिला परियोजना समन्वयक प्रदीप जैन, डाइट प्राचार्य राजेंद्र सक्सेना, एपीसी विकास महाजन, बीआरसी किशोर वर्मा ने शुभकामनाएं प्रेषित की।
Leave a Reply