इंदौर। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने उपभोक्ताओं से फर्जी संदेशों से सावधान रहने की अपील की है।
कंपनी ने कहा कि स्वार्थी, फर्जी एवं धोखाधड़ी करने वाले कुछ लोग अपने मोबाइल से उपभोक्ता के मोबाइल पर रात 8.30 बिजली कनेक्शन काटने, रात 9.30 बजे बिजली कनेक्शन काटने, पुराना बिल अपडेट नहीं होने के संदेश देकर किसी नंबर विशेष पर संपर्क करने की जानकारी दे रहे हैं। कुछ उपभोक्ताओं को अनजान लिंक भी भेजी जा रही है। बिजली कंपनी ने इस तरह के सभी संदेशों को फर्जी बताते हुए उपभोक्ताओं से सावधानी बरतने की अपील की है। बिजली कंपनी ने कहा कि हम बिजली का बिल या राशि जमा करने की सूचना उपभोक्ता के रिजस्टर्ड मोबाइल पर वाट्सएप MPPKVVCL-INDORE या पोर्टल MPSEBW के माध्यम से देते हैं। उपभोक्ताओं को किसी मोबाइल नंबर विशेष से सूचना नहीं दी जाती है। कंपनी अपने जोन, वितरण केंद्रों के काउंटर पर राशि जमा कराती है, डोर टू डोर एप के परिचय पत्रधारी एजेंटों से घर पहुंचकर राशि प्राप्त कर हाथोंहाथ रसीद दी जाती है। इसके अलावा पोर्टल से आनलाइन, पेटीएम, गुगल पे, फोन पे इत्यादि के माध्यम से विधिवत बिजली बिलों का बकाया भुगतान किया जा सकता है।
Leave a Reply