– प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने देवास जिले का दौरा किया
देवास। मप्र पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक (एमडी) अमित तोमर ने बुधवार को देवास जिले का दौरा किया।
श्री तोमर ने सोनकच्छ बिजली संभाग के तहत के खूटखेड़ा और राबड़िया ग्राम में आरडीएसएस के तहत तैयार हो रहे 33/11 केवी के ग्रिडों का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रिड के पैनल्स, पावर ट्रांसफार्मर, कंट्रोल रूम, वीसीबी आदि के स्थान देखे एवं कहा कि गुणवत्ता के साथ कोई समझौता स्वीकार नहीं होगा। श्री तोमर ने समय से ग्रिड तैयार करने को कहा। दोनों ही ग्रिडों को अगले एक माह में ऊर्जीकृत करने की समय सीमा निर्धारित कर उसी के अनुरूप दैनिक समीक्षा करने के निर्देश दिए गए। एमडी ने देवास जिले में आगामी रबी सीजन की तैयारी के संबंध में सभी कार्यपालन यंत्रियों, अधीक्षण यंत्री को चाकचौबंद रहने के निर्देश दिए। गांवों में बंद एवं खराब मीटरों के सत्यापन एवं समय पर बदलने को कहा गया। बिजली बिलों की समय पर वसूली के भी निर्देश दिए गए। इस अवसर पर उज्जैन के मुख्य अभियंता बीएल चौहान, देवास के अधीक्षण अभियंता आरसी जैन, संयुक्त सचिव डीके पाटीदार आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।
Leave a Reply