नेमावर (संतोष शर्मा)। नर्मदा के ऊपरी भाग में भारी बरसात के चलते बरगी बांध से छोड़े गए अतिररिक्त पानी से नेमावर में नर्मदा का जल स्तर समुद्र तल से 878 फीट पर चल रहा है, जो घोषित खतरे के निशान से करीब 7 फीट नीचे है।
नर्मदा के नागर घाट पर लगी कुछ दुकानों में पानी भरा है, जिन्हें स्वयं दुकानदारों ने खाली कर दिया है, वही और कुछ दुकाने हैं, वे भी अपने समान को सुरक्षित रखने जुट गए हैं तथा नदी के बढ़ते पानी पर सतत नजर जमाए हैं। निचली बस्तियां, जिनका बाढ़ से घिरना संभावित है, वहां प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। सुबह 8 से शाम 5 बजे तक 2 फीट पानी का स्तर बढ़ा है। प्रशासनिक अधिकारी सतर्क है।
क्षेत्र में बरसात का दौर अभी थमा होने से बाढ़ का खतरा नहीं है। इस क्षेत्र की सभी बड़ी नदियां, जो नर्मदा की सहायक नदियां है जामनेर, गोनी, ककेड़ी, बागदी, शिप, गंजाल, मोरन आदि खाली है।
Leave a Reply