– देवास रेल्वे स्टेशन का होगा आधुनीकरण- राजीव खंडेलवाल
देवास। भाजपा की केंद्र की सरकार द्वारा अमृत भारत योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पूरे देश में 508 रेल्वे स्टेशन का चयन किया गया है, जिसमें देवास रेल्वे स्टेशन भी शामिल है।
उक्त जानकारी देते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल ने बताया कि देवास जिले के लिए हर्ष का विषय है, कि इन 508 स्टेशन का आधुनिकरण व कायाकल्प किया जाएगा, जिसमें देवास रेल्वे स्टेशन भी शामिल किया गया है। इसके तहत सबसे पहले मास्टर प्लान बनाया जाएगा फिर चरणबद्ध रूप से विकास कार्य करवाया जाएगा, जिसमें करोडों की लागत से लम्बे प्लेटफार्म का निर्माण, गिट्टी रहित टेक का निर्माण, इन्टरनेट की 5 जी कनेक्टिविटी, स्टेशन रोड को किया जायेगा चोडा, पैदल मार्ग बनाए जाएंगे, पार्किंग की आधुनिक सुविधा, प्रकाश, छाया और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था होगी। पूर्व से बेहतर, आरामदायक कुर्सियां, वेटिंग रूम का निर्माण, दिव्यांगों के लिए विशेष सुविधा आदि कार्य शामिल रहेंगे।
श्री खंडेलवाल ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री इन 508 रेल्वे स्टेशनों का कायाकल्प के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना की आधारशिला वीडियो कान्फ्रेन्स के माध्यम से आगामी 6 अगस्त को प्रातः 9 बजे रखेंगे। इसमें देवास भी शामिल है।
उक्त कार्यक्रम में सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री खंडेलवाल, विधायक गायत्रीराजे पवार, विधायक मनोज चौधरी, देविप्रा अध्यक्ष राजेश यादव, महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन अतिथि के रूप में शामिल रहेंगे। इस कार्यक्रम में प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकरी, मोर्चा अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता भी उपस्थित रहेंगे।
उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र चौधरी व सह मीडिया प्रभारी कमल अहिरवार ने संयुक्त रूप से दी।
Leave a Reply