नर्मदा तट से कलश शोभायात्रा के साथ भागवत महायज्ञ प्रारंभ होगा

Posted by

Share

नेमावर (संतोष शर्मा)। चल समारोह के साथ श्रीबालमुकुंद सेवाश्रम (अन्नक्षेत्र एवं संस्कृत शिक्षा) ट्रस्ट में गया (बिहार) पीठाधीश्वर श्रीमद्जगद्गुरु स्वामी वेंकटेश प्रपन्नाचार्य महाराज के श्रीमुख से भागवत ज्ञान यज्ञ कथा का शुभारंभ होगा।
आयोजन को लेकर तैयारी पूर्ण हो गई है।
समिति के प्रमोद गट्टानी ने बताया कि नागोरिया पीठाधीश्वर स्वामी विष्णुप्रपन्नाचार्य महाराज के मंगलानुशासन में पुरुषोतम मास में सप्त दिवसीय महायज्ञ होगा। 3 अगस्त को कथा परिसर में प्रातः 7 बजे श्रीमद्भागवत महाग्रंथ का पूजन होगा। प्रातः साढ़े 8 बजे से चैतन्य आश्रम ब्रहाचारी बाबा (मां नर्मदा तट) से कथा स्थल तक कलश शोभायात्रा प्रारंभ होगी। शोभायात्रा में पुरुष श्वेत कुर्ता-पजामा, धोती व महिलाएं केसरिया साड़ी में रहेंगी। व्यासपीठ से श्रीमद्जगदगुरू वेंकटेश प्रपन्नाचार्यजी कथा श्रवण कराएंगे। कथा दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक होगी। 3 अगस्त को रात्रि 8 बजे विष्णुसहस्त्रनाम तुलसीअर्चना होगी। बाद में प्रतिदिन सुबह अर्चना होगी।

कथा स्थल पर अनेक श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया है। श्रीवेणुगोपाल संस्कृत पाठशाला के समस्त विद्यार्थी श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव में शामिल होंगे। स्वामी विष्णुप्रपन्नाचार्यजी ने बताया कि प्रतिदिन धार्मिकता के साथ पर्यावरण की शुद्धि हेतु श्रद्धालुओं द्वारा कार्य किए जाएंगे। वैष्णव भक्तों से कहा कि वे अपनी सभी जिम्मेदारियों को पूर्ण करके सप्त दिवसीय धार्मिक उत्सव का आनंद लेने समय पर नेमावर आएं। मां नर्मदा के तटों की सफाई कार्य हेतु भी प्रेरित किया जाएगा।
समिति ने बताया कि यदि कोई श्रद्धालु से संभव हो सके तो ठाकुरजी की सेवार्थ प्रतिदिन तुलसीजी व पुष्प कथा स्थल पर लाए, जिससे उपस्थित श्रद्धालुगण अपने-अपने ठाकुरजी की तुलसीदल से अर्चना कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *