- सतवास में चार इंच से अधिक बारिश दर्ज
देवास। मानसून सत्र के दौरान पिछले 24 घंटे में जिले में 332 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। औसत रूप से यह 36.89 मिमी है।
इस दौरान देवास में 21 मिमी, टोंकखुर्द में 27 मिमी, सोनकच्छ में 63 मिमी, हाटपीपल्या में 37 मिमी, बागली में 22, उदयनगर में 4, कन्नौद में 19 मिमी, सतवास में 116 मिमी व खातेगांव में 23 मिमी बारिश हुई।
जिले में अब तक औसत रूप से 597.49 मिमी बारिश दर्ज की गई है। जबकि गत वर्ष 693.56 मिमी बारिश हुई थी। बुधवार सुबह देवास में मौसम खुला हुआ है। पिछले साल की तुलना करे तो इस बार मानसून बारिश का आंकड़ा पिछड़ता नजर आ रहा है। पिछले साल की तुलना में इस बार लगभग 96 मिमी बारिश कम हुई है।
इंटरनेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार आज देवास शहर में दोपहर में कुछ देर के लिए धूप रहेगी। इसके बाद बादल छाए रहेंगे। बारिश के चांस लगभग 50 प्रतिशत है। रात नौ बजे तक मौसम खुला रहेगा। वातावरण में लगभग 84 प्रतिशत तक आद्रता है। दृश्यता 14 किमी की है। बारिश होने का चांस रात्रि में लगभग 50 प्रतिशत है।
Leave a Reply