- गोशाला में काम करने के लिए जा रहे पिता-पुत्र आए चपेट में
- दुर्घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार, जबलपुर से इंदौर जा रही थी बस
सोनकच्छ। बीसाखेड़ी के समीप एक लंबी दूरी की बस बुधवार सुबह अचानक पलट गई। बस पलटने से एक राहगीर की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। बस में जो सवारी है, उनमें से कुछ को मामूली चोट आई है। फिलहाल घायलों को देवास उपचार के लिए लाया गया है।
जानकारी के अनुसार हंस ट्रैवल्स की बस जबलपुर से इंदौर की ओर जा रही थी। सुबह करीब सात बजे सोनकच्छ के समीप बीसाखेड़ी फाटे पर अचानक बस पलट गई। यहीं से पुष्पगिरि गोशाला में काम करने वाले ग्राम सांवेर निवासी राधेश्याम शर्मा और उसका बेटा अर्पण शर्मा गुजर रहे थे। बस पलटने से ये दोनों चपेट में आ गए। इन्हें काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका। गंभीर रूप से घायल राधेश्याम शर्मा को देवास के जिला अस्पताल में रैफर किया गया, जहां उसकी मौत हो गई। इधर अर्पण शर्मा का इलाज किया जा रहा है।
बस पलटने की खबर लगते ही आसपास के लोगों ने पहुंचकर बस में फंसे हुए लोगों को निकालने का प्रयास किया। बाद में क्रेन की सहायता से बस को सीधा करवाया गया। दुर्घटना के बाद बस का ड्राइवर फरार हो गया।
Leave a Reply