– अधिकमास मे कथा श्रवण हेतु अवश्य पधारे- स्वामी विष्णुप्रपन्नाचार्य
नेमावर (संतोष शर्मा)। मां नर्मदा के नाभि स्थल तपोनिष्ठ भूमि श्रीबालमुकुंद सेवाश्रम व अन्नक्षेत्र नेमावर में श्रीमद्जगदगुरु स्वामी विष्णुप्रपन्नाचार्य महाराज के मंगलानुशासन में 3 अगस्त से प्रारंभ होने वाली श्रीमद्भागवत कथा की तैयारियां पूर्ण हो गई है। कथा श्रवण के लिए अनेक संत आश्रम में पधारने लगे हैं।
आयोजन समिति के ओमप्रकाश मालू, डॉ. मोहन कोठारी व प्रवीण धूत ने बताया, कि पवित्र पुरुषोतम मास में गया पीठाधीश्वर श्रीमद्जगदगुरु वेंकटेश प्रपन्नाचार्य महाराज के श्रीमुख से 3 अगस्त से कथा श्रवण का सौभाग्य मिल रहा है। उल्लेखनीय है, कि पुरुषोतम मास में अपने धर्मगुरु के सानिध्य में कथा श्रवण का अवसर मिलने पर स्वामी विष्णुप्रपन्नाचार्य महाराज के अनेक प्रांतों के अनुयायी सातों दिवस रुककर कथा श्रवण करेंगे। सतवास, लोहारदा, कांटाफोड़, कन्नौद, नेमावर, हरदा, इंदौर के भक्तों में विशेष उत्साह है। स्वामीजी ने समिति के भक्तों द्वारा बहुत कम समय मिलने के बाद भी त्वरित गति से किए कार्य की सराहना की। सभी वैष्णवजन नियमित कथा श्रवण करें। कथा के अतिरिक्त प्रतिदिन सुबह ठाकुरजी की सहस्त्रनाम अर्चना होगी।
रंगेश बियाणी, राजेश होलानी, जगदीश बिंदल, संजय गुप्ता, गौरव बाल्दी, मनोज तापड़िया, प्रमोद गट्टानी ने बताया, कि 10 हजार श्रद्धालुओं के श्रवण हेतु पंडाल तैयार हो गया है। रवींद्र धूत ने बताया, कि आवश्यकता होने पर पंडाल की क्षमता का तुरंत विस्तार कर दिया जाएगा।
Leave a Reply