बिजली राजस्व संग्रहण में इंदौर ने बनाया रिकॉर्ड

Posted by

Share

-प्रति यूनिट नकद राजस्व संग्रहण मप्र में सबसे ज्यादा 7.85 रूपए दर्ज

इंदौर। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के इंदौर शहर वृत्त ने जुलाई में राजस्व संग्रहण में रिकॉर्ड बनाया है। गत माह जून में शहर में करीब 35 करोड़ यूनिट बिजली का उपयोग किया गया था। जून माह की खपत के जुलाई में जारी हुए बिल संग्रहण में कुल 276 करोड़ रूपए का नकद राजस्व संग्रहण किया गया है। इस तरह प्रति यूनिट नकद राजस्व संग्रहण 7.85 रूपए के उपर पहुंचा है। यह मप्र में सबसे ज्यादा है। इंदौर शहर की इस उपलब्धि पर प्रदेश के ऊर्जामंत्री प्रद्युम्नसिंह तोमर, पश्चिम क्षेत्र कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने शहर वृत्त के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को बधाई दी है। शहर अधीक्षण यंत्री मनोज शर्मा ने बताया कि माह में उपभोक्ता सेवाओं, राजस्व संग्रहण के लिए सघनतम प्रयास किए, इसी से सीएम हेल्प लाइन में ए ग्रेड मिली साथ ही राजस्व संग्रहण में भी आशातीत सफलता अर्जित हुई है। अधीक्षण यंत्री ने समय पर बिल राशि चुकाने वाले 5.60 लाख उपभोक्ताओं का आभार भी माना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *