देवास। राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के निर्देशन में देवास जनपद शिक्षा केंद्र विकासखंड अंतर्गत मंगलवार को सुबह 9:30 से शाम 5:30 बजे तक 6 से 14 वर्ष के दिव्यांग छात्र-छात्राओं हेतु चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ।
चिकित्सा शिविर जिला परियोजना समन्वयक प्रदीप जैन, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक किशोर वर्मा, एपीसी रेणु गुप्ता, एमलिको टीम उज्जैन की प्रियाजी, धीरजजी, नरेंद्र कुमार, लखनजी, अनुभवजी, चोइथराम नेत्रालय इंदौर टीम के आदेश सिंह, प्रदीप सोलंकी की उपस्थिति में हुआ। देवास विकासखंड से लक्षित बच्चों में से 110 दिव्यांग बच्चों का परीक्षण कर दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं उपकरण प्रदान करने, नेत्र परीक्षण, मानसिक दिव्यता वाले बच्चों की जांच चिकित्सक टीम द्वारा की गई। शिविर में सम्मिलित सभी छात्र-छात्राओं का पंजीयन उपरांत एलमिको टीम उज्जैन द्वारा उपकरण प्रदान किए जाने की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। शिविर में सम्मिलित बच्चों का भी पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया।
शिविर में वर्षासिंह नेगी, सारिका किंकर, भीमसिंह पवार, आतिश कनासिया, करण चौधरी, दिनेश परमार, अभिनव तिवारी, राजेश चौधरी, साजिदा परवीन, अनिता टेलर, बिंदु तिवारी, बालकृष्ण चतुर्वेदी, सुजीत हलधर, कपिल चौधरी, एरिका इक्का, संजीदा सैय्यद, मुकेश तिवारी, निसार खान, संजय कारपेंटर, गिरधर त्रिवेदी आदि का सराहनीय सहयोग रहा। संचालन सहज सरकार ने किया। आभार भीमसिंह पवार ने माना।
Leave a Reply