भोपाल। स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री इन्दरसिंह परमार ने “रूक जाना नहीं योजना” अंतर्गत कक्षा 10वीं की परीक्षा में सभी सफल विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को बधाई दी है।
मंत्री श्री परमार ने कहा कि असफल विद्यार्थी निराश न हों, उन्हें दिसम्बर 2023 में पुन: अवसर प्रदान किया जाएगा। उत्तीर्ण होने के लिए बेहतर प्रयास करें और सफलता अर्जित करें।
राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड, भोपाल ने “रूक जाना नहीं योजना” अंतर्गत कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड के निदेशक प्रभात राज तिवारी ने बताया कि परीक्षा जून माह में हुई थी। परीक्षा परिणाम 38.70% रहा है। एक हजार 830 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, 22 हजार 348 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी एवं 4 हजार 167 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। परीक्षा में कुल 73 हजार 61 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे। विद्यार्थी अपना परीक्षा परिणाम राज्य ओपन की वेबसाइट www.mpsos.nic.in में देख सकते हैं। अनुत्तीर्ण विद्यार्थी दिसम्बर 2023 में पुन: परीक्षा दे सकते हैं, उन्हें पुन: अपना पंजीयन एमपी ऑनलाइन पर करवाना होगा।
Leave a Reply