– बिजली कंपनी के एमडी ने दिए तैयारी के निर्देश
इंदौर। मप्र पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी ने अत्याधुनिक स्मार्ट मीटर की स्थापना के लिए बड़वानी जिले के सेंधवा शहर का चयन किया है। सेंधवा निमाड़ में स्मार्ट मीटर स्थापना का दूसरा एवं कंपनी क्षेत्र में सातवां शहर होगा। अब तक इंदौर, उज्जैन, रतलाम, देवास, खरगोन, महू में स्मार्ट मीटर लगे हैं।
कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया, कि बड़वानी जिले के सेंधवा में अगले एक माह में स्मार्ट मीटरों की स्थापना का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। सेंधवा शहर में बिजली उपभोक्ताओं की संख्या करीब 14 हजार 100 है। इन उपभोक्ताओं के यहां अत्याधुनिक स्मार्ट मीटर निःशुल्क लगाए जाएंगे। इन स्मार्ट मीटरों की स्थापना के बाद आटोमेटेड रीडिंग व अन्य जानकारी सीधे ही बिजली अधिकारियों एवं कंट्रोल रूम तक पहुंच जाएगी। उपभोक्ता भी पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी के ऊर्जस एप पर स्मार्ट मीटर एवं उनके घर, परिसर के बिजली उपयोग की जानकारी देख पाएंगे। स्मार्ट मीटरों की स्थापना से बिल को लेकर शिकायतों में व्यापक कमी आएगी, साथ ही उपभोक्ता संतुष्टि में बढ़ोत्तरी होगी। श्री तोमर ने बताया, कि कंपनी के महू एवं खरगोन शत-प्रतिशत स्मार्ट मीटरीकृत शहर पहले ही घोषित हो चुके हैं। अन्य शहरों में स्मार्ट मीटरीकरण जारी है। श्री तोमर ने बताया, कि सेंधवा में स्मार्ट मीटरों की स्थापना के लिए स्मार्ट मीटर सेल के निदेशक रवि मिश्रा एवं बड़वानी के अधीक्षण यंत्री जेआर कनखरे को निर्देशित किया गया है।
Leave a Reply