- ग्राम कालापाठा के घरों में बारिश का पानी घुसा, बुजुर्गों को गोदी में उठाकर बाहर निकाला
सुंद्रैल-बिजवाड़ (दिनेशचंद्र पंचोली)। शुक्रवार को 11.30 से दोपहर 2 बजे तक सुंद्रैल, बिजवाड़, कालापाठा, हतनोरी सहित कई गांवों में मूसलाधार बारिश से बिजवाड़ की दतूनी नदी, कालापाठा का रपटा, सुंद्रैल की गांगुली नदी पुर आ गई। नदी-नालों की बाढ़ से बिजवाड़ के बिजेश्वर मंदिर परिसर और नंदीगण तक पानी प्रवेश कर गया।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर 2 घंटे तक कालापाठा के रपटे में पुर आने से जाम की स्थिति बनी रही। बिजवाड़ चौराहे पर घुटने-घुटने तक पानी बह निकला। इस दौरान बिजवाड़-पानीगांव रोड भी दो घंटे से अधिक समय तक बंद रहा। अधिक बारिश से क्षेत्र में जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। कुछ मवेशियों के दतूनी नदी में बहने के समाचार भी मिले हैं। कालापाठा में बारिश का पानी घरों में घुसने से गृहस्थी का सामान भीग गया। यहां पानी अधिक होने से बुजुर्गों को लोगों ने गोदी में उठाकर बाहर निकाला। कई खेतों में पानी भरने से फसलें डूब गई। इससे फसलें भी प्रभावित होने की आशंका है। पहली ही बारिश ने काफी नुकसान किया है।
Leave a Reply