भारतीय बीज सहकारी समिति में हुए निर्विरोध निर्वाचन

Posted by

Share

देवास। भारतीय बीज सहकारी समिति आमसभा की पहली बैठक इफ्को सदन नई दिल्ली में आयोजित की गई। इसमें निर्वाचन की प्रक्रिया की गई। निर्वाचन अधिकारी सुमन कुमारी की उपस्थिति में अधिकारियों काे बोर्ड का निर्विरोध डायरेक्टर चुना गया।

निर्वाचन में डॉ. चंद्रपालसिंह को कृभको अध्यक्ष,डॉ. विजेंद्रसिंह को नेफेड का अध्यक्ष, मीनेश सी शाह को एनडीडीबी का अध्यक्ष एनडीडीबी चुना गया। इसी प्रकार पंकजकुमार बंसल प्रबंधक निदेशक एनसीडीसी, योगेंद्रकुमार निदेशक विपणन इफ्को चुने गए। बोर्ड डायरेक्टर चुनाव के बाद योगेंद्र कुमार निदेशक विपणन इफ्को को सर्व सम्मिति से भारतीय बीज सहकारी समिति लि का अध्यक्ष चुना गया।

भारतीय बीज सहकारी समिति के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. वीके तोमर, कृभको नई दिल्ली के उप महाप्रबंधक जयप्रकाश सिंह, मप्र के मुख्यमंत्री से सम्मानित देवास के प्रगतिशील कृषक धर्मेंद्रसिंह राजपूत ने निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *