युवा मंच सत्संग समिति ने निराश्रित बुजुर्गों को गेहूं वितरित किये

Posted by

Share

उज्जैन। युवा मंच सत्संग समिति द्वारा शहर के निराश्रित बुजुर्गों को गेहूं वितरित किये गये। संस्था द्वारा प्रति माह की 1 तारीख को बुजुर्गों को गेहूं वितरित किये जाते हैं इसी कड़ी में 1 जून को भी सांदीपनि नगर स्थित मंच कार्यालय पर गेहूं वितरित किये गये।
समाजसेवी अजीत मंगलम ने बताया कि कांग्रेस के नवनियुक्त शहर अध्यक्ष रवि भदोरिया के मुख्य आतिथ्य में गेहूं वितरण हुआ। मंच द्वारा श्री भदोरिया का सम्मान किया गया। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में महिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष अंजू जाटवा, रूबी कछवाय, युवा कांग्रेस नेता सुनील कछवाय, संदीप कछवाय, माली समाज के वरिष्ठ लीलाधर आड़तिया, मांगीलाल डोडिया, आलू प्याज ऐसोसिएशन के अध्यक्ष ओम आरोड, लायंस क्लब उज्जैन महाकाल के अध्यक्ष कैलाश डागा, बसंत नागर, राजेंद्र गिल, युवा मंच सत्संग समिति के अध्यक्ष मनोहर परमार, सचिव अशोक कपूर, मंच के रुप सिंह बुंदेला, मुकेश भाटी, रामदयाल राठौड़, महेश राठौर, महिला मंच सत्संग समिति की अध्यक्ष कविता राय, सचिव रीना कुशवाह, श्यामा भावसार, पिंकी यादव, जयश्री कुशवाह, द्रोपति राठौड़, रेखा सिकरवार, शयन आरती भक्त मंडल के अध्यक्ष महेंद्र कटियार, मंच के वरिष्ठ बाबूलाल यादव, मंच कार्यालय प्रभारी पंढरीनाथ जैन ने मुख्य अतिथि का स्वागत सम्मान किया। इस मौके पर राजन माली ने 4 क्विंटल 50 किलो गेहूं, नजीराम एक क्विंटल गेहूं दिए, धनीराम रायकवार 1 क्विंटल गेहूं, वीरेंद्र परमार 3100 नगद गेहूं वितरण हेतु दिया, अनिल दिक्षित 1900 नगद गेहूं वितरण हेतु दिए। सभी अतिथि एवं दान दाता सदस्यगण का आभार मंच संस्थापक गोपाल बागरवाल ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *