बैरवा समाज में प्रदेश की पहली आईएएस अधिकारी बनने पर श्रध्दा गोमे का किया अभिनंदन

Posted by

उज्जैन। बैरवा समाज की होनहार बिटिया श्रध्दा रमेशकुमार गोमे ने पहले ही प्रयास में संघ लोकसेवा आयोग की परीक्षा में ऑल इंडिया में 60वीं रेंक प्राप्त कर अनुसूचित जाति वर्ग में दूसरा स्थान तथा महिलाओं में प्रथम स्थान प्राप्त कर समाज का गौरव बढ़ाया है। श्रध्दा गोमे के आईएएस बनने पर उज्जैन बैरवा समाज सहित इंदौर, नागदा, देवास, रतलाम आदि बैरवा बाहुल्य क्षेत्रों में उत्साह का माहौल है।
अखिल भारतीय बैरवा समाज महासभा के सदस्यता अभियान प्रभारी पूर्व झोन अध्यक्ष राजेश जारवाल ने बताया कि श्रध्दा गोमे बचपन से ही पढ़ने लिखने में कक्षा में अव्वल आती थी तथा कक्षा 12वीं में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही नेशनल लॉ कॉलेज बैंगलोर में बीएएलएलबी की परीक्षा में 13 विषयों में गोल्ड मेडल प्राप्त कर इतिहास बनाया है। श्रध्दा गोमे के पिताजी रमेशकुमार गोमे वरिष्ठ समाजसेवी अखिल भारतीय बैरवा महासभा के जिला अध्यक्ष हैं तथा उनके सद्प्रयासों से श्रध्दा ने यह ऐतिहासिक कार्य कर समाज का गौरव बढ़ाया है। श्रध्दा गोमे के आईएएस बनने पर अखिल भारतीय बैरवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिनारायण बैरवा, लखनउ भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति प्रकाश भरतुनिया, डॉ अनिल जुनवाल, पूर्व महापौर मदनलाल ललावत, महावीर ललावत, रणजीत जारवाल, जगदीश अखंड, मध्यप्रदेश अध्यक्ष हेमराज वाडिया, महामंत्री दीनदयाल बड़ोदिया, सदस्यता अभियान प्रभारी राजेश जारवाल, राष्ट्रीय मंत्री राजू मेहरा, प्रकाश कुवाल, अमृत मिमरोट, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामलाल बरूआ, ओंकारलाल बैरवा, दिल्ली प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष मोहनलाल कुंडारा, मुंशीलाल कुंडारा, राजू चरावंडे ठेकेदार, भंवरलाल बोहरे, मनोहर लोदवाल, आरडी बड़ोदिया, डॉ. नरेन्द्र मरमट, नरेश वरावंडे, पीसी निहोरे, रमेश बेनवाल, कन्हैयालाल टटवाड़े, दिलीप मिमरोट, दिनेश मिमरोट, लीलाकिशन मिमरोट, ओपी वाडिया आदि ने अभिनंदन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *