आलीराजपुर के आमों ने लखनऊ आम महोत्सव में मचाई धूम

Posted by

Share

इंदौर। उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा लखनऊ में आयोजित तीन दिवसीय आम महोत्सव में इंदौर संभाग के आलीराजपुर जिले के आम की विशेष धूम रही।

लखनऊ आम महोत्सव में आलीराजपुर जिले के प्रगतिशील कृषक ग्राम कंदा जोबट से प्रदीपसिंह राठौर एवं ग्राम छोटा उंडवा आलीराजपुर के कृषक युवराजसिंह राठौर को आम की विभिन्न प्रजातियों के प्रदर्शन पर 7 पुरस्कार मिले। आलीराजपुर जिले से लखनऊ आम महोत्सव में सहभागिता करने एवं आम की विभिन्न प्रजातियों की प्रदर्शनी लगाने हेतु जिले से कृषि विज्ञान केंद्र एवं उद्यानिकी विभाग के समन्वय से उक्त दोनों कृषकों को भेजा गया था। कृषकों द्वारा आम महोत्सव में नूरजहां, केसर, रूमानी, राजापुरी, दाड़िम, चैसा, आम्रपाली, दशहरी, तोतापरी, लंगड़ा, बादाम आदि प्रजातियों का प्रदर्शन किया गया। महोत्सव में विभिन्न राज्यों के प्रगतिशील आम उत्पादक कृषकों ने भाग लिया। तीन दिवसीय प्रदर्शनी में युवराज सिंह को केसर एवं रोमानी प्रजाति के लिए प्रथम, चंदू प्रजाति के लिए द्वितीय तथा हाथीजूल प्रजाति के लिए तृतीय पुरस्कार मिला। वही कृषक प्रदीपसिंह राठौड़ को हिंदू प्रजाति के लिए प्रथम, हाथीजूल एवं रोमानी के लिए तृतीय पुरस्कार प्रदाय किया गया। इस उपलब्धि पर मप्र के औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव, जिला पंचायत अध्यक्ष अनीता चौहान, सांसद गुमानसिंह डामोर, मप्र वन विकास निगम के अध्यक्ष माधोसिंह डावर, कलेक्टर डॉ. अभय अरविंद बेडेकर, पुलिस अधीक्षक की हंसराज सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभिषेक चौधरी, कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि विशेषज्ञ डॉ. आरके यादव, डीडीए उद्यानिकी कैलाश चौहान सहित समस्त अधिकारीगण, कर्मचारीगण आदि ने बधाइयां दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *