बागली (हीरालाल गोस्वामी)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दस्तक अभियान का शुभारंभ बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाकर किया गया। यह अभियान 31 जुलाई तक चलेगा। इसमें घर-घर दस्तक देकर टीम द्वारा पांच वर्ष की उम्र तक के बच्चों की स्क्रीनिंग की जाएगी।
मंगलवार को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एसआर सोलंकी, विधायक प्रतिनिधि कमल यादव एवं नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा कमल यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई। स्वागत भाषण बीईईआरएस चौहान ने दिया। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. हेमंत पटेल ने दस्तक अभियान एवं मिशन इंद्रधनुष, विश्व जनसंख्या दिवस की जानकारी दी। आशा कार्यकर्ता, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा घर-घर दस्तक देकर 0 से 5 वर्ष के बच्चों की स्क्रीनिंग, प्रबंधन एवं उपचार का कार्य किया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत 11 प्रकार की गतिविधि संपन्न की जाएगी। विधायक प्रतिनिधि कमल यादव ने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए बागली विधानसभा के प्रत्येक गांव में प्रचार-प्रसार जनप्रतिनिधियों के माध्यम से किया जाएगा।
अनुविभागीय अधिकारी ने बताया कि शासन का महत्वपूर्ण अभियान है। इस अभियान की सतत मॉनिटरिंग स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग एवं अन्य विभाग करेंगे। इस अभियान को सफल बनाने हेतु समन्वय बनाकर कार्य करें। क्षेत्रीय कार्यकर्ता घर-घर दस्तक देकर चिन्हित बच्चों के उपचार एवं प्रबंधन की व्यवस्था सुनिश्चित करें। इस अवसर पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी केपी सिंह, अनिल ठाकरे, चित्रा कौशल, अभिषेक सोनी आदि उपस्थित रहे। संचालन सुपरवाइजर नंदकिशोरमोहवाल ने किया। आभार सचिन खेरदेने माना।
Leave a Reply