देवास। मानसून सत्र के दौरान पिछले 24 घण्टे में जिले में 200.40 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। औसत रूप से यह 22.27 मिमी है।
सर्वाधिक बारिश हाटपीपल्या में 66 मिमी दर्ज की गई। सोनकच्छ में 32 मिमी, देवास में 16 मिमी, खातेगांव में 3 मिमी, टोंकखुर्द 7 मिमी, बागली में 13 मिमी, उदयनगर में 42 मिमी, कन्नौद में 4.40 व सतवास में 17 मिमी बारिश हुई। जिले में अब तक औसत रूप से 341.11 मिमी बारिश दर्ज की गई है। जबकि गत वर्ष 511.66 मिमी बारिश हुई थी। मंगलवार को देवास शहर में काले बादल छाए हुए हैं। वातावरण में शीतलता घुली है।
Leave a Reply