पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह ने सोशल मीडिया पर कुटरचित एवं भ्रामक जानकारी पोस्ट की- राजेश यादव

Posted by

Share

– देविप्रा अध्यक्ष ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को दिया पत्र उचित कार्रवाई की मांग
देवास। पूर्व मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय पपु सरसंघचालक की एक पुस्तक का हवाला देते हुए कुटरचित एवं भ्रामक जानकारी पोस्ट की है।

इस पर कार्रवाई को लेकर देविप्रा अध्यक्ष ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से चर्चा की व उचित धाराओं में तत्काल प्रकरण पंजीबद्ध करने की बात कही। देविप्रा अध्यक्ष राजेश यादव शनिवार को पुलिस अधीक्षक की अनुपस्थिति में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंजीतसिंह चावला से मिलने पहुंचे, जहां उन्होंने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजयसिंह द्वारा ट्वीटर के माध्यम से 8 जुलाई को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय प.पु सरसंघचालक
गोलवलकर जी (गुरुजी) की एक पुस्तक का हवाला देते हुए कुटरचित एवं भ्रामक जानकारी पोस्ट की है। पूर्व मुख्यमंत्री की इस कुटरचित सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की छवि धूमिल करने का कुत्सीत प्रयास किया गया है। जिस पुस्तक का हवाला देते दिग्विजयसिंह ने ट्वीट किया है, उक्त पुस्तक में ऐसा कुछ नहीं लिखा है। पुस्तक को गलत संदर्भित कर झूठी और मनगड़ंत बातों का उल्लेख समाज में वैमनस्यता फैलाने और संघ की बदनामी करने के उद्देश्य से किया गया है। हर स्वयंसेवक उन्हें अपना आदर्श और आराध्य मानता है। दिग्विजय सिंह की इस पोस्ट से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का एक स्वयंसेवक होने के नाते मेरी भावनाएं भी आहत हुई है। इस कारण मैंने दिग्विजय पर प्रकरण पंजीबद्ध करने हेतु पुलिस अधीक्षक के नाम पत्र लिखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *