– पशुओं का शुक्रवार एवं बकरा-बकरी का रविवार को लगेगा
देवास। बायपास पर लग रहे पशु हाट बाजार को सर्वसुविधायुक्त बनाए जाने की मांग भाजपा किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष हाफिज घोसी ने विधायक गायत्री राजे पवार, महाराज विक्रमसिंह पवार, कलेक्टर ऋषव गुप्ता, महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल एवं नगर निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान से की थी।
श्री घोसी ने बताया कि कई वर्ष से बड़ी संख्या में किसान एवं व्यापारी पशु बाजार आ रहे हैं, जिन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। विगत दिनों पशु हाट बाजार के कारण काफी अव्यवस्था फैली थी। पशुओं का जमावड़ा रोड तक फैल गया था। जिसे देखते पशु हाट बाजार सप्ताह में दो बार लगाए जाने, बारिश से बचने हेतु शेड, पीने के पानी, शौचालय, बिजली एवं बड़े द्वार की मांग हमने की थी। श्री घोसी ने बताया कि विधायक एवं जिला प्रशासन ने उपरोक्त समस्या का निराकरण करते हुए अब से पशु हाट बाजार सप्ताह में दो बार लगाने का निर्णय लिया। शुक्रवार को पशुओं का बाजार एवं रविवार को बकरा-बकरी का बाजार उज्जैन-मक्सी रोड बायपास के मध्य लगेगा। इससे व्यापारी और किसानों को भी परेशानी नहीं होगी। श्री घोसी ने बताया कि धीरे-धीरे पशुहाट बाजार को सर्वसुविधायुक्त बनाया जाएगा। पशु हाट बाजार की समस्या को दूर करने पर समस्त किसान एवं व्यापारियों ने विधायक, जिला एवं स्थानीय प्रशासन का आभार माना।
Leave a Reply