रामसीता मंदिर से दिनदहाड़े चांदी के तीन मुकुट चोरी

Posted by

Share
  • पुलिस ने खंगाले आसपास के सीसीटीवी कैमरे, सुंद्रैल के नागरिकों ने की इनाम की घोषणा

सुंद्रेल बिजवाड़ (दिनेशचंद्र पंचोली)। कलियुग में भगवान के मंदिर भी सुरक्षित नहीं रहे। सुंद्रैल के रामसीता मंदिर से चोर दिनदहाड़े चांदी के तीन मुकुट भगवान की मूर्तियों से निकालकर रफूचक्कर हो गए। उस समय मंदिर में कोई नहीं था। घटना सोमवार दोपहर की है। पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया है। चोरों की तलाश मेें सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है।

जानकारी के अनुसार रामसीता मंदिर में दोपहर के समय चोरी की घटना हुई। मंदिर के पुजारी ओमप्रकाश वैष्णव ने बताया दोपहर 12 बजे तक मुकुट थे। शाम चार बजे पूजा के लिए आया तो श्रीराम, सीताजी व लक्ष्मणजी की मूर्तियों से चांदी के मुकुट गायब थे। मंगलसूत्र व कर्णफूल भी नहीं थे। इसके बाद मैंने पुलिस चौकी बिजवाड़ को सूचना दी। पुलिस चौकी प्रभारी अरविंदसिंह भदौरिया मौके पर पहुंचे और मुआयना किया। उन्होंने मंदिर के पास किराना दुकान के मालिक मुकेश जोशी के यहां लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए। मंदिर आनजाने वालों की जानकारी कैमरे के माध्यम से जुटाई जा रही है। हालांकि कैमरों से अधिक स्पष्ट नहीं हो पाया है।

कांटाफोड़ थाने पर मंदिर के पुजारी संतोष बैरागी ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना प्रभारी केएल बरकड़े ने बताया चांदी के तीनों मुकुट लगभग 40 हजार रुपए के बताए गए हैं। चोरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इधर सुंद्रैल के नागरिकों ने चोर की सूचना देने वाले को उचित इनाम की घोषणा की है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *