देवास। भारतीय किसान संघ किसानों की विभिन्न समस्याआें को लेकर 5 जुलाई को जिला मुख्यालय पर सांकेतिक धरना प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेगा।
ज्ञापन की प्रमुख मांग फसल बीमा क्लैम की पटवारी हल्कावार किसानों के नाम सहित सूची उपलब्ध कराना, वर्ष 2020 रबी व खरीफ फसल बीमा क्लैम में बीमा कंपनी द्वारा की गई अनियमितता की जांच कर किसानों को उनके हक का पूरा पैसा दिलाया जाना, कृषि भूमि के बाजार भाव और कलेक्टर गाइड लाइन में जमीन-आसमान का फर्क है, इसे बाजार भाव के समतुल्य करने, सरकार द्वारा अधिग्रहण की जाने वाली जमीन का या तो बाजार मूल्य से मुआवजा देने या उपजाऊ कृषि भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के अनुसार अन्य राज्य की भांति चार गुणा मुआवजा राशि देने, मुख्यमंत्री ने सोनकच्छ में सभा को संबोधित करते हुए देवास तहसील के 32 गांव की जमीन से लैंड पूलिंग स्कीम को हटाने की बात कही थी, लेकिन यह अभी तक हटी नहीं इसकी निरस्ती का नोटिफिकेशन जारी कर इन गांवों के किसानों की भूमि पर लगे सारे प्रतिबंध तुरंत हटाए जाएं। भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष हुकमचंद पटेल, जिला मंत्री शेखर पटेल, गोरेलाल गुर्जर, रामनिवास केरेपा आदि ने किसानों से सुबह 11 बजे कलेक्टर कार्यालय में उपस्थित रहने की अपील की है।
Leave a Reply