बीएनपी के फोरमैन चौधरी का सेवानिवृत्ति पर जुलूस निकालकर किया स्वागत

Posted by

Share

देवास। बैंक नोट मुद्रणालय नियंत्रण विभाग के फोरमैन पद से अधिवर्षिता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने पर विक्रम चौधरी का गायत्री परिवार के परिजनों सहित कई धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने शाल, श्रीफल, साफा व स्मृति चिन्ह भेंटकर आत्मीय स्वागत कर सम्मान किया।

गायत्री परिवार के जिला युवा समन्वयक प्रमोद निहाले ने बताया, कि वरिष्ठ समाजसेवी, कई धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी, अखिल भारतीय मेवाड़ा गायरी महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति संगठन के प्रदेश महासचिव एवं गायत्री परिवार के मीडिया प्रभारी विक्रमसिंह चौधरी काे 38 वर्ष की सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने पर बैंक नोट मुद्रणालय से जुलूस के रूप में उनके निवास स्थान चामुंडापुरी, राधागंज तक लेकर आए। मानस भवन शिव मंदिर समिति व कई संस्थाओं द्वारा स्वागत किया गया। श्री चौधरी का चौधरी गार्डन पर गायत्री प्रज्ञापीठ की संरक्षिका दुर्गा दीदी के सानिध्य में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अजयसिंह बघेल, पूर्व कैबिनेट मंत्री सज्जनसिंह वर्मा, मनोज राजानी, प्रदीप चौधरी, मां चामुंडा सेवा समिति के रामेश्वर जलोदिया, नरेंद्र मिश्रा, अखिल भारतीय मेवाड़ा गायरी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णुप्रसाद चौधरी, लोकतंत्र सेनानी बद्रीलाल ठेकेदार कंपेल, वरिष्ठ समाजसेवी विक्रमसिंह चौधरी पहलवान देपालपुर, मानसिंह चौधरी नरवर, शिवा पहलवान, सुभाष चौधरी कंपेल, भेरू उस्ताद एवं गायत्री परिवार के परिजनों ने सम्मान किया।

इस अवसर पर गायत्री परिवार के महेश पंड्या, राजेंद्र पोरवाल, महेश आचार्य, सौभागसिंह ठाकुर, रमेश मेहता, दशरथ यादव पहलवान, भारतसिंह बनाफर, भगवानसिंह गौड़, विजयसिंह तंवर, विक्रमसिंह सोलंकी, शिवेश शर्मा, केशव पटेल, गुरुचरण वर्मा, कमलसिंह चौहान, राधेश्याम चौधरी, अनिल चौधरी सोनकच्छ, रामरतनसिंह चौहान शेरपुरा सहित धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *