आज मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री 1 लाख से अधिक भूमिस्वामियों को संपत्तियों के अधिकार अभिलेख प्रदान करेंगे

Posted by

– 423 हितग्राहियों को मिलेगा आवासीय भू-अधिकार
इंदौर। पूर्व केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा तथा मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान शुक्रवार को इंदौर संभाग के खरगोन में आयोजित हो रहे महिला सम्मेलन, राज्य स्तरीय स्वरोजगार सम्मेलन एवं आवासीय भू-अधिकार पत्र वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे।
प्रवास के दौरान लोकार्पण व शिलान्यास के अतिरिक्त विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरण करेंगे। खरगोन जिला कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में पहली बार किसी जिले में बड़ी संख्या में भू स्वामियों को संपत्तियों का अभिलेख अधिकार दिया जाएगा। यहां स्वामित्त्व योजना के 108220 नागरिकों को अधिकार अभिलेख प्राप्त होंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना (धारणाधिकार) के तहत 423 हितग्राहियों को पट्टे प्रदान किए जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को सांकेतिक रूप से पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री नड्डा व मुख्यमंत्री श्री चौहान मंच से हितलाभ देंगे। इस कार्यक्रम में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री रामेश्वर तेली, जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल, सांसद गजेंद्रसिंह पटेल व मप्र कैबिनेट के मंत्री, अन्य जिलों के विधायक व जनप्रतिनिधियों के पधारने की सम्भावनाएं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *