देवास। मां चामुंडा देवी की टेकरी पर मंगलवार रात्रि में हनुमान मंदिर के समीप से पहाड़ी का कुछ हिस्सा अचानक टूट गया। इससे बड़े पत्थर हनुमान मंदिर परिसर में आ गए। मलबे से मंदिर का एक पिलर धराशायी हो गया। जिस वक्त यह घटना हुई उस दौरान कोई नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
रात करीब 11 बजे सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी भी माता टेकरी पहुंचे व स्थिति देख घटना की जानकारी ली। एसडीएम प्रदीप सोनी के साथ टेकरी की स्थिति का जायजा लिया। प्राथमिकता के साथ जल्दी सारा मलबा यहां से हटाने को कहा। साथ ही पहाड़ी के अन्य हिस्सों में जहां से चट्टाने धंसती हुई दिखाई दे रही है, उनके आसपास तुरंत दीवाल बनाकर उन्हें रोकने का भी कहा। तत्पश्चात सांसद ने बड़ी माता व छोटी माता के दरबार में जाकर माथा टेककर मां के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए कहा, मां आपने ही आज यहां पर हुई इस पहाड़ धंसने की घटना से भक्तों और दर्शनार्थियों की रक्षा की है।
Leave a Reply