देवास। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय कालानी बाग सेंटर में रविवार को सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं एवं सेंटर से जुड़े भाई-बहनों ने जिला संचालिका ब्रह्माकुमारी प्रेमलता दीदी के सानिध्य में दादी जगदंबा सरस्वती की 58वीं पुण्यतिथि मनाई गई।
ब्रह्माकुमारी प्रेमलता दीदी ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा, कि आज वे हमारे बीच में नहीं है, फिर भी वह हमारे मन में बसी हुई हैं। दादी ने आध्यात्मिक चिंतन की ऐसी गंगा बहाई कि उन्हें भुलाया नहीं जा सकता। दादी ने इस संस्था में अपने पूरे 28 वर्ष समर्पित किए और हर व्यक्ति के मन में प्रेम, सहनशीलता और आपसी भाईचारे की भावना को जागृत किया। उन्होंने जीवन में सुख-शांति प्राप्त करने के लिए आध्यात्मिकता का मार्ग बताया। दादी ने अध्यात्म की गंगा बहाकर मानवता कायम की। मुख्य अतिथि समाजसेवी इंदरसिंह गौड़, रामेश्वर जलोदिया, नारायण व्यास, दुर्गा व्यास, नरेंद्र मिश्रा, सत्यनारायण पांचाल, भगवानदास रावल, उम्मेदसिंह राठौड़, मनीषा बहन, हेमा बहन, अपूलश्री बहन, विवेकभाई, रत्नप्रभा बहन, ज्योति बहन, सुनीता बहन, बद्रीभाई, पूरनभाई, आयुषभाई आदि उपस्थित थे।
Leave a Reply