- अच्छी बारिश से उत्साहित हैं किसान, अब तक अंचल में 80 मिमी बारिश
टोंकखुर्द (नन्नू पटेल)। गत दो-तीन दिनों से हुई अच्छी बारिश के साथ टोंकखुर्द अंचल के ग्राम खरेली, चिड़ावद, टोंककला, पीपल्यासड़क, पाड़ल्या, आलरी, टोंकखुर्द सहित अंचल के सभी गावों में किसान क्षेत्र की मुख्य फसल सोयाबीन की बोवनी में जुट गए। वही देरी से आ रहे मानसून के बाद अंचल में अच्छी बारिश देखने को मिली, जिससे किसानों के चेहरे भी खिल उठे एवं अपने कृषि कार्य में व्यस्त हो गए है। रविवार को मौसम खुलने पर किसानों का अधिकतर वक्त खेत पर व्यतीत हुआ। टोंकखुर्द वर्षा केंद्र में पिछले चौबीस घंटे में 14 मिमी बारिश रिकॉर्ड दर्ज की गई है। इस माह अब तक यहां 80 मिमी बारिश हो चुकी है।
Leave a Reply