समयावधि में कार्य नहीं होने पर अर्नेस्ट मनी राजसात करे- आयुक्त विशालसिंह चौहान
देवास। नगर निगम द्वारा शहर विकास के लिए कई कार्य करवाए जा रहे हैं। निर्माण कार्य निर्धारित समय अवधि में पूर्ण हो इसके लिए नगर निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान लगातार मॉनीटरिंग कर रहे हैं। बुधवार को आयुक्त ने विभागीय अधिकारियों के साथ समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में समयावधि के कार्यों को अतिशीघ्र पूर्ण करने के लिए संबंधित अधिकारियों से कहा।
बैठक में कार्यों की जानकारी लेते हुए आयुक्त श्री चौहान ने कहा कि नगर निगम द्वारा करवाए जा रहे कार्य समय पर पूर्ण होने चाहिए। कार्यों में लेटलतीफी होने पर जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी। सहायक यंत्री सौरभ त्रिपाठी ने बताया कि बिलावली स्थित शमशान की फैसिंग का कार्य करवाने के निर्देश दिए हैं। वार्डों में 2 संजीवनी क्लीनिक की रिपेयरिंग का कार्य पूर्ण हो चुका है, शेष 8 संजीवनी क्लीनिक के टेंडर आमंत्रित करने की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। शहर में जहां सीवरेज के कार्यों में रिपेयरिंग होना है, उनकी निविदा भी आमंत्रित की गई है। साथ ही द्वारका कॉलोनी में होेने वाले निर्माण कार्य में निविदादाता द्वारा कार्य प्रारंभ नहीं किया गया, उसे शीघ्र ही कार्य प्रारंभ करने के लिए निर्देश दिए हैं। आयुक्त श्री चौहान ने कहा कि कार्य समयावधि में करवाना होता है। इसमें लापरवाही होने पर जमा अर्नेस्ट मनी को राजसात किया जाए।
सफाई मित्रों को मिलेगी सुविधा-
आयुक्त श्री चौहान ने बताया कि निगम के सफाई मित्रों के लिए भगवती द्वार सराय में गरिमा गृह का निर्माण किया जाएगा। साथ ही निगम में सफाई मित्र सेवा केंद्र की स्थापना होगी। इसमें सफाई मित्रों के विश्राम की व्यवस्था रहेगी। साथ ही लॉकर सुविधा मिलेगी। लॉकर में सफाई मित्र अपने सुरक्षा उपकरण व अन्य जरूरी सामान रख सकेंगे। केंद्र में ट्रैनिंग रूम भी होगा। यहां शौचालय, वाशरूम की व्यवस्था भी रहेगी। आयुक्त ने सीवरेज लाइन के कनेक्शन पर फोकस करते हुए सभी विभा गीय इंजीनियरों एवं स्वास्थ्य निरीक्षकों को अधिक से अधिक कनेक्शन करवाने के निर्देश दिए।
Leave a Reply