डॉ. मुखर्जी के बलिदान दिवस पर प्रदेश के हर बूथ पर हुए कार्यक्रम, कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

Posted by

  • जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष, प्राधिकरण अध्यक्ष, महामंत्री ने अर्पित किए श्रद्धासुमन

देवास। जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर शुक्रवार को जिले के प्रत्येक बूथ पर उनका पुण्य स्मरण किया गया। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय के समक्ष डॉ. मुखर्जी की प्रतिमा पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, प्राधिकरण अध्यक्ष राजेश यादव, महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, रायसिंह सेंधव, सचिन जोशी, पंकज वर्मा, पोपेंद्रसिंह बग्गा, ओम जोशी, संजय दायमा, मनोहर जाधव, राहुल गोस्वामी, गणेश पटेल ने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ डॉ. मुखर्जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। जिलेभर में बूथ स्तर पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पार्टी के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ताओं ने शामिल होकर श्रद्धासुमन अर्पित किए। कार्यक्रम के पश्चात प्रत्येक बूथ पर बूथ समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने 27 जून को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिजिटल रैली की तैयारियों को लेकर चर्चा की। देवास जिले के सभी 20 मंडलों के प्रत्येक बूथ पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यकर्ताओं द्वारा डॉ. मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पार्टी के, जिला पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता शामिल हुए। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र चौधरी एवं जिला सह मीडिया प्रभारी कमल अहिरवार ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *