द्वितीय राज्य स्तरीय ओपन एथलेटिक चैंपियनशिप 5 जून को

Posted by

Share

विजेता को मिलेगा 11 हजार रुपए का नगद पुरस्कार, अन्य पुरस्कार भी

देवास। द्वितीय राज्य स्तरीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन 5 जून को कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम देवास में किया जाएगा। देवास कॉरपोरेशन एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्रसिंह गौड़ एवं सचिव मनोज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में पुरुष एवं महिला वर्ग की 100 मीटर दौड़ एवं 1500 मीटर दौड़ का आयोजन किया जाएगा। पुरुष वर्ग में प्रथम पुरस्कार 11 हजार रुपए नगद, द्वितीय पुरस्कार 5 हजार रुपए नगद, तृतीय पुरस्कार 3 हजार रुपए नगद एवं महिला वर्ग में प्रथम पुरस्कार 3 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार 2 हजार रुपए, तृतीय पुरस्कार 1 हजार रुपए नगद दिए जाएंगे। प्रतियोगिता में चौथे स्थान से लेकर दसवें स्थान पर आने वाले विजेताओं को ट्रैकसूट देकर सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के 1 हजार से अधिक खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए पंजीयन फीस पुरुष वर्ग के लिए 300 एवं महिला वर्ग के लिए 200 रुपए है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सीएच फिटनेस जिम चामुंडापुरी में अनुपम टोप्पो एवं अजयसिंह राठौड़ के मोबाइल नंबर 9584207778 पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *