बागली (हीरालाल गोस्वामी)। पुलिस मुख्यालय द्वारा ऑपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय के निर्देशन में निरंतर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस जंगलों में जाकर भी अवैध शराब के अड्डों पर दबिश दे रही है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार बागली में मुखबिर की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कन्नौद सूर्यकांत शर्मा एवं एसडीओपी अनुभाग बागली संजीव मुले के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक बीडी बीरा थाना बागली व्दारा अलग-अलग टीम बनाकर पुलिस बल के साथ ग्राम कामठ जंगल में दबिश दी गई। कामठ जंगल में नाले के किनारे बड़ी मात्रा में महुए के लाहान व अवैध शराब बनाते हुए पाए गए। जिसमें प्लास्टिक के सिंटेक्स की बड़ी टंकियां व अन्य प्लास्टिक ड्रम कुल 22 ड्रम में लाहान करीब 4 हजार लीटर मिला। लाहान से अवैध शराब बनाई जाती थी। प्लास्टिक के ड्रमों में महुआ लाहान पाया गया, जो मौके पर जब्त कर नष्ट किया गया। इसकी कीमत 4 लाख रुपए है। 100 लीटर हाथ भटटी कच्ची शराब 20 हजार रुपए कीमत की, जिसे जब्त किया गया। आरोपी नाहरसिंह पिता कालू डाबर निवासी ग्राम कामठ मौके से फरार हो गया। मामला में अपराध धारा 34 (2) का दर्ज किया गया।
ग्राम कामठ जंगल में अवैध शराब बनाने वाले की सूचना कई दिनों से मिल रही थी, परन्तु घटना स्थल जंगल का होकर चार पहिया वाहन आते-जाते नहीं है। इसी का फायदा उठाकर आरोपी मौके से जंगल की ओर भाग जाते हैं। वही से जंगल में पेड़ की आड़ में छुपकर पहाड़ी से पुलिस पर पत्थर फेकते हैं। इस मामले में भी पुलिस को मौके तक पहुंचने में काफी मशक्कत करना पड़ी। चार पहिया वाहन आने-जाने का रास्ता नहीं था, तब थाना प्रभारी स्वयं मोटर सायकल से अलग-अलग टीम बनाकर कामठ के जंगल में पहुंचे।
जप्त मश्रुका– 4 हजार लीटर महुआ लाहान व 100 लीटर कच्ची शराब कुल कीमत 4,20,000 लगभग। महुआ लाहान को नष्ट किया गया।
फरार आरोपी के नाम:- नाहर सिंह पिता कालू डाबर जाति भील निवासी ग्राम कामठ
सराहनीय कार्य – थाना प्रभारी बीडी बीरा, उनि लोकेशसिंह कुशवाह, उनि उपेन्द्र नाहर, प्रआर ज्ञानेन्द्र कुमार, आर राजू मुजाल्दा, दीपक कुशवाह, भूपेश बर्मन, सुनील जर्मन, धर्मेन्द्र सिंह राजपूत, अनिल डामोर का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम को नगद इनाम देने की घोषणा की गई।
Leave a Reply