बागली। ग्रामीण परिवेश में पढ़ी-लिखी और बड़ी हुई ग्राम पंचायत मुख्यालय बेहरी की होनहार बेटी चांदनी गोस्वामी हाल ही में बीएचएमएस परीक्षा उत्तीर्ण कर टॉपर बनी।
चांदनी 1000 में से 938 अंक लेकर आई है। संभवत चांदनी गोस्वामी क्षेत्र में पहली बीएचएमएस डिग्रीधारक लड़की है। हालांकि अभी इंटरनेट रिजल्ट आया है डिग्री प्राप्त नहीं हुई है। यह खबर मिलते ही क्षेत्र की होनहार बेटियों में उत्साह बढ़ गया। आने वाले कुछ वर्षों में बागली क्षेत्र की होनहार बेटियां एमबीबीएस एवं बीएचएमएस डिग्री प्राप्त करके क्षेत्र की चिकित्सा सेवा में योगदान देगी। चांदनी के पिता हीरालाल गोस्वामी कृषक है। वे पत्रकारिता के क्षेत्र में भी गहरी पैठ रखते हैं।
क्षेत्र की इस बेटी की सफलता पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एमएस उदावत, डॉ हेमंत पटेल, डॉ दिलीप जैन, डॉ. कुलदीप उदावत, डॉ. राजेश गुर्जर आदि ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। चांदनी के पिता हीरालाल गोस्वामी कृषक है। वे पत्रकारिता के क्षेत्र में भी गहरी पैठ रखते हैं
Leave a Reply