बेहरी। बोर्ड के परीक्षा परिणाम में डेज़ी डेल्स हायर सेकेंडरी स्कूल ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन जारी रखते हुए दसवीं बोर्ड परीक्षा में इस वर्ष जिला स्तरीय मेरिट में सेकंड रैंक प्राप्त कर यह दर्शा दिया कि ग्रामीण क्षेत्र में भी प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है।
ग्राम लखवाड़ा के किसान के बेटे सुमित जाट ने 500 में से 483 अंक 96.60 प्रतिशत प्राप्त कर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया। वही जिले के सभी प्राइवेट स्कूलों में सर्वोच्च परीक्षा परिणाम प्राप्त करने का गौरव भी हासिल किया। स्कूल संचालक आशुतोष गोस्वामी ने बताया कि इसी प्रकार स्कूल की मेधावी छात्रा देवयानी परिहार ने 94.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बागली तहसील में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में प्रतिभावान छात्रा खुशबू टैगोर ने 86.80 एवं हर्षिता पाटीदार ने 84.40 चेतन बगेन ने 83 प्रतिशत, यशवंत सेंधव ने 82 प्रतिशत, कल्पना पाटीदार 81, पायल चौधरी 81, पलक गुर्जर 80, लक्ष्मी बैरागी ने 80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इसी तरह आठवी बोर्ड में मुस्कान खान 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नगर में पहले स्थान पर रही। राशि परिहार 91, अनुराग सेंधव 88, दर्शिका पाटीदार 85, खुशी चौहान 85, स्मृति परिहार 82, आदित्यराज जोधा 81, लवली योगी 80, जिनिशा परमार ने 80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर गौरव हासिल किया।
Leave a Reply