प्रकृति का संतुलन बनाए रखने के लिए पौधारोपण एक सरल और आसान कार्य

Posted by

Share
  • शहर के प्रथम फोटोग्राफर एवं आर्टिस्ट स्व. श्री पवार की स्मृति में किया पौधारोपण

देवास। प्लास्टिक प्रदूषण के बढ़ते संकट को हल करने की दिशा में हम सबको अपनी भूमिका का निर्वाह करना होगा, ताकि दुनिया को प्लास्टिक प्रदूषण से बचाने के लिए कार्य तेजी से हो सके। प्रकृति के अनेक नियमों को हम भुला चुके हैं, जिसका भुगतान स्वयं हमें ही करना पड़ रहा है।

यह बात विश्व पर्यावरण दिवस पर शहर के प्रथम फोटोग्राफर एवं आर्टिस्ट स्व. श्री गणपत राव पवार की स्मृति में पौधारोपण करते हुए उनके पौत्र एवं देवास नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर अमितराव पवार ने कही। उन्होंने कहा घर छोटा हो या बड़ा सुविधा अनुसार पेड़-पौधे जरूर लगाएंं। पेड़-पौधे प्रदूषण के स्तर को कम कर शुद्ध वायु के साथ ऑक्सीजन प्रदान करते हैं। पेड़ों की कमी के कारण ही बढ़ता तापमान देख रहे हैं। प्रकृति का संतुलन बनाए रखने के लिए पौधारोपण एक सरल और आसान कार्य है। इसमें हम सबकी महत्वपूर्ण भूमिका होनी चाहिए।

उन्होंने कहा आज के समय में पौधारोपण की बहुत आवश्यकता है, नहीं तो आने वाले समय में हमें संकट का सामना करना पड़ सकता है। प्रकृति से अधिकांश लेने नहीं अपितु देने की भावना ही मनुष्य को जीवन में श्रेष्ठ बनाती है। स्वच्छता से रहना तथा उसे अपनाना और दूसरों को इसके लिए प्रेरित करना यह भी पर्यावरण के अंतर्गत आने वाला एक नैक कार्य है। इससे स्वच्छ पर्यावरण में मदद मिलती है। हम अपनी राशि के अनुसार भी पौधारोपण कर भाग्य में आने वाली मुश्किलों को कम कर सकते हैं। पेड़-पौधे ऐसी संपदा है, जो मनुष्य को हर प्रकार से लाभ पहुंचाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *