विश्व पर्यावरण दिवस पर विधायक ने किया पौधारोपण

Posted by

Share

-सिटी फॉरेस्ट में लगभग 5 हजार पौधों का रोपण हुआ

देवास। विश्व पर्यावरण दिवस पर मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा नगर निगम के सहयोग से व्यापक पैमाने पर विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया। मधुमिलन चौराहा स्थित सिटी फॉरेस्ट में सुबह 10.45 बजे विधायक गायत्री राजे पवार ने सभापति रवि जैन, विधायक प्रतिनिधि भरत चौधरी, आयुक्त विशालसिंह चौहान के साथ पौधारोपण किया। यहां गुलमोहर, कचनार, शीशम, सप्तपर्णी, मूंगा, अमलताश, नीम, पारस पीपल, आम, आंवला, बड़, बादाम, जामुन, करंज जैसी प्रजातियों के लगभग 5 हजार पौधों का रोपण मियावाकी (सघन) पद्धति से किया गया।

इस अवसर पर स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत टाटा चौराहा स्थित ऐकेवीएन के नवनिर्मित पार्क में अनुपयोगी रिसायकल प्लास्टिक की बॉटलों से स्वच्छता में विश्व कीर्तिमान बनाने के लिए 1 किलोमीटर लंबी स्वच्छता की दीवार बनाए जाने का शुभारंभ विधायक ने किया। सरला स्व सहायता समूह ने अतिथियों को जूट से निर्मित उपयोगी वस्तुएं भेंट की। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने पूरे प्रदेश में बड़े पैमाने पर पौधारोपण करने का संदेश दिया है। पर्यावरण दिवस पर शहर को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ व सुंदर वातावरण मिले, इसी संकल्प के साथ हम सभी ने मिलकर पौधारोपण किया तथा आगे भी निरंतर पौधारोपण किए जाने हेतु संकल्पित हैं। इसी कड़ी में प्लास्टिक की अनुपयोगी बॉटलों को रिसायकल कर स्वच्छता की दीवार 1 किलोमीटर की बनाने जा रहे हैं। सभी नागरिक प्रेरणा लेकर अनुपयोगी प्लास्टिक की बॉटलों का सदुपयोग करके स्वच्छता की दीवार बनाने में सहयोग करें।

इस अवसर पर पार्षद रितु सवनेर, राजा अकोदिया, महेश फुलेरी, पार्षद प्रतिनिधि रामचरण पटेल, प्रवीण वर्मा, इरफान अली, पूर्व पार्षद मनोज राय, सुनील योगी, मिलिंद सोलंकी, निगम कार्यपालन यंत्री नागेश वर्मा, सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, सौरभ त्रिपाठी, उद्यान प्रभारी दिनेश चौहान, स्वास्थ्य अधिकारी जितेंद्र सिसौदिया, स्वास्थ्य निरीक्षक भूषण पंवार, हेमंत उपनारे, ओमप्रकाश पथरोड़ नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *