विश्व पर्यावरण दिवस पर मधुमिलन चौराहा स्थित सिटी फॉरेस्ट में होगा पौधारोपण

Posted by

Share

– विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार की उपस्थिति में विभिन्न प्रजाितियों के पौधों का होगा रोपण
देवास। विश्व पर्यावरण दिवस पर 5 जून सोमवार को मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा नगर निगम के सहयोग से
व्यापक पैमाने पर विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया जाएगा। सुबह 10.45 बजे मधुमिलन चौराहा स्थित सिटी फॉरेस्ट पर विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के द्वारा पौधारोपण किया जाएगा।
इस अवसर पर गुलमोहर, कचनार, शीशम, सप्तपर्णी, मूंगा, अमलताश, नीम, पारस पीपल, आम, आंवला, बड़, बादाम, जामुन, करंज जैसी प्रजातियों के पौधाें का रोपण मियावाकी (सघन) पद्धति से किया जाएगा। मियावाकी पद्धति पौधारोपण की एक जापानी विधि है। रिक्त पड़ी भूमि को छोटे बगानों या जंगलों में बदला जा सकता है। इस पद्धति में पौधों को एक-दूसरे से कम दूरी पर लगाया जाता है। पौधे सूर्य का प्रकाश प्राप्त कर ऊपर की ओर वृद्धि करते हैं, किंतु सघनता के कारण नीचे उगने वाले खरपतवार को प्रकाश नहीं मिल पाता है।
विधायक व महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल ने बताया कि पेड़-पौधे हमारे वातावरण को शुद्ध बनाते हैं। नगर निगम द्वारा पर्यावरण संरक्षण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है। शहरवासियों से भी आग्रह है कि पर्यावरण संरक्षण के इस महा अभियान में पौधारोपण कर सहभागी बनें। मधुमिलन चौराहा पर कार्यक्रम के अवसर पर महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन, जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, नेता सत्तापक्ष मनीष सेन व अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *