लाड़ली बहना योजना के स्वीकृति प्रमाण पत्रों का वितरण किया

Posted by

पार्षदों से समन्वय बनाकर स्थान का करें चयन, वार्ड में ही लाड़ली बहनों को सौंपे जाएंगे प्रमाण पत्र- महापौर प्रतिनिधि अग्रवाल
देवास। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की महत्वाकांक्षी लाड़ली बहना योजना के सफल क्रियान्वयन अंतर्गत नगर निगम व महिला बाल विकास विभाग द्वारा 45 ही वार्डाे में लाड़ली बहना योजना के शिविर लगाए गए। जिसमें निगम सीमा क्षेत्र की 41 हजार 874 पात्र लाड़ली बहनों का पंजीयन किया गया।

नगर निगम बैठक हाल में विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल ने नेता सत्तापक्ष मनीष सेन, निगम शहरी गरीबी उपशमन विभाग अध्यक्ष शीतल गेहलोत, राजस्व विभाग समिति अध्यक्ष जितेन्द्र मकवाना, पार्षद भूपेश ठाकुर, पार्षद प्रतिनिधि राज वर्मा, महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी प्रियंका जायसवाल, एमएल अहिरवार के साथ लाड़ली बहनों को 20 स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रतीक स्वरूप ससम्मान प्रदान किए गए।

योजना अंतर्गत प्रति लाड़ली बहना को 1000 की राशि उनके खातों में डाली जाएगी। बैठक में श्री अग्रवाल ने महिला बाल विकास अधिकारियों एवं वार्ड प्रभारियों से कहा कि सभी वार्डो में पार्षदों से समन्वय बनाकर स्थान का चयन कर लें। लाड़ली बहना योजना के स्वीकृति प्रमाण पत्र विधायक गायत्री राजे पवार के नेतृत्व में वार्डो में रहने वाली बहनों को अपने वार्ड क्षेत्र में ही सौंपे जाएंगे।

इस अवसर पर निगम उपायुक्त लोकेन्द्र सोलंकी, भाजपा नेता विपुल अग्रवाल, एनयूएलएम शाखा के विशाल जगताप, समीर शेख आदि सहित लाड़ली बहना उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *