– जय गोस्वामी की लेह लद्दाख में हुई थी पहली पोस्टिंग
बेहरी। 19 वर्ष देश की सुरक्षा को समर्पित करने वाले बेहरी निवासी जय प्रहलाद गोस्वामी अपनी सेवा समाप्ति के बाद गृह गांव बेहरी आए।
यहां पर भारत माता के वीर सपूत जय गोस्वामी का प्रत्येक घर में शाल श्रीफल, पुष्पमाला से स्वागत करते हुए गांव की प्रमुख गलियों से जुलूस निकाला गया। जय गोस्वामी की पहली पोस्टिंग 20 वर्ष की उम्र में लेह लद्दाख में हुई थी। इस बीच देश की कई सीमाओं पर पोस्टिंग हुई। सेवानिवृत्ति के अवसर पर सिकंदराबाद में अपनी अमूल्य सेवा दी।
सेवानिवृत्ति की जानकारी ग्रामीणों को लगी तो उन्होंने तिरंगे झंडे के साथ पुष्पमाला के साथ ऐतिहासिक स्वागत करते हुए भारत के सीमा प्रहरी का अभिनंदन किया। सर्वप्रथम जय गोस्वामी ने भोमिया जी हनुमान मंदिर पर दर्शन करके भगवान से आशीर्वाद लिया। अपने अनुभव में जय गोस्वामी ने बताया कि देश की सेवा करना हर व्यक्ति का सपना जरूर रहता है, लेकिन साकार करने के लिए भारत माता का आशीर्वाद होना बहुत जरूरी है। उनके माता-पिता के साथ-साथ भारत माता का आशीर्वाद उनके साथ रहा तो 19 वर्ष की सेवा कई खट्टे मीठे अनुभव देकर गई। पुलवामा अटैक के समय उनकी ड्यूटी समीप की चौकी पर ही थी और भी कई मौकों पर भारत-पाकिस्तान सीमा पर कई दिनों तक उन्हें रहने का मौका मिला।
Leave a Reply