- नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसेडर पवार ने दिलाई विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ
देवास। शहर एवं आसपास के क्षेत्र को स्वच्छता में नंबर वन बनाने के लिए सभी की सामूहिक भूमिका जरूरी है। हमने देखा है वर्षों पूर्व हमारे आसपास का वातावरण सुखद था, क्योंकि पेड़-पौधे अधिक थे। हमें न केवल पर्यावरण का संरक्षण करना है, बल्कि स्वच्छता के लिए ऐसा कार्य करना है, जिससे अन्य भी प्रेरित हो। हम स्वयं स्वच्छता के नियमों का पालन करें और अन्य को भी स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित करें।
यह विचार नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसेडर व सामाजिक कार्यकर्ता अमितराव पवार ने गुरुवार को शिप्रा के शासकीय उमावि में खेल प्रशिक्षण शिविर के दौरान विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए व्यक्त किए। पवार ने कहा कि हम स्वयं के लिए एवं समाज के लिए स्वच्छता का संकल्प लें। हम अपने शहर, प्रदेश व देश को स्वच्छ बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करें। ग्रामीण युवा केंद्र के खेल प्रभारी राजेश बराना प्रजापति ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारे यहां से शिप्रा नदी बहती है। शिप्रा नदी व आसपास गंदगी नहीं फैलाएं। नदी के पानी को प्रदूषित होने से बचाने के लिए सभी को सहयोग करना होगा। आगामी दिनों में स्कूल खुल रहे हैं। अपने विद्यालय परिसर को साफ-सुथरा बनाए रखना है। साथ ही सड़कों पर कचरा नहीं फेंके। हमें स्वच्छता को आदत बनाना होगा। इस अवसर पर खेल युवा कल्याण विभाग के समन्वय युनूस खान, योग शिक्षक बाबूलाल पटेल, रिजवान मंसूरी सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।
Leave a Reply