– शासकीय विद्यालय में बच्चों को सिखाया मिट्टी व कागज से खिलौने बनाना, मेहंदी व चित्रकला भी सिखाई
देवास। शासकीय माध्यमिक विद्यालय महाकाल कॉलोनी में ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन हुआ।
प्रधानाध्यापक महेश सोनी ने बताया, कि 1 मई से 31 मई तक ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों को कागज और मिट्टी के खिलौने बनाना, चित्रकला, मेहंदी का प्रशिक्षण दिया गया। विभिन्न प्रकार के खेल का भी आयोजन किया गया।
समापन अवसर पर नारायण विद्या मंदिर क्रमांक 1 के राधेश्याम सोलंकी एवं आवास नगर के संदीप बघेल उपस्थित थे। नाजमा खान ने प्रशिक्षण की गतिविधियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। श्री सोलंकी ने कहा, कि शिविर के माध्यम से बच्चों की प्रतिभा निखरती है और उनमें उत्साह का संचार होता है। श्री बघेल ने कहा, कि ग्रीष्मकालीन शिविर हम सभी के लिए अनुकरणीय है। सभी बच्चों को स्टेशनरी एवं विभिन्न प्रकार के खिलौने पुरस्कार के रूप में प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन बाल कैबिनेट के सदस्यों ने किया।
Leave a Reply