महापौर जनसुनवाई: आवेदनों का त्वरित हुआ निराकरण

Posted by

Share

– विभिन्न समस्याओं से जुड़े 22 आवेदन आए, 7 का तत्काल हुआ निराकरण

– समस्या हल हुई तो अपने चेहरे पर खुशी के भाव लेकर गए आवेदक

– आवेदकों ने कहा महापौर जनसुनवाई पर पूरा भरोसा

देवास। प्रति बुधवार को महापौर जनसुनवाई में शहरवासियों की नगर निगम से जुड़ी समस्याओं का त्वरित गति से निराकरण हो रहा है। समस्या दूर होने पर आवेदकों के चेहरे पर प्रसन्नता के भाव साफ तौर पर नजर आते हैं। महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल प्रत्येक आवेदन पर संबंधित विभाग के अधिकारियों से जानकारी लेकर आवेदनों का निराकरण करवा रही हैं। यही कारण है कि बड़ी संख्या में आवेदक जनसुनवाई में आवेदन लेकर पहुंच रहे हैं। इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं के लाभान्वित हितग्राहियों को प्रमाण पत्रों का वितरण भी किया जा रहा है।
इस बुधवार को भी महापौर जनसुनवाई में बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए। आवेदकों का कहना है, कि हमें महापौर जनसुनवाई में पूरा भरोसा है। यहां आवेदन देने पर समस्या का निराकरण अवश्य होता है। पूर्व पार्षद मनोज हेतावल व अन्य रहवासियों ने वार्ड क्रमांक 28 में स्टेशन रोड, नई आबादी, अभिनव टॉकिज के पीछे से होकर कर्मचारी कॉलोनी, आनंद नगर, तिलक नगर तक नाले की सफाई करवाने को लेकर आवेदन दिया। साथ ही कचरा वाहन नियमित नहीं आने को लेकर शिकायत की। महापौर ने संबंधित विभाग को आवेदन निराकरण के निर्देश दिए।
उपाध्याय नगर के श्यामकुमार शाह, पीएस जाधव व अन्य लोगों ने उपाध्याय नगर में रोड निर्माण करने, पशुपतिनाथ मंदिर के समीप पेवर ब्लॉक लगाने को लेकर आवेदन दिया। महापौर ने रहवासियों की समस्या के निराकरण के लिए नगर निगम के लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए।

सामाजिक कार्यकर्ता रामकिशन बंजारे व आरबी भाई पटेल ने लेबर कॉलोनी, चंद्रलोक नगर, गणेशपुरी के बीच नाले के निर्माण को लेकर आवेदन दिया। जनसुनवाई में नगर निगम से संबंधित शिकायतों के अतिरिक्त अन्य शिकायत लेकर भी आवेदक पहुंचे। अमृत नगर रहवासी संघ ने अमृत नगर वार्ड क्रमांक 22 में स्थानीय घरों के नजदीक ट्रांसफार्मर डीपी हटवाने को लेकर आवेदन दिया। चूंकि डीपी हटाने संबंधी कार्य विद्युत वितरण कंपनी द्वारा किया जाता है, इसलिए महापौर ने संबंधित विभाग के अधीक्षण यंत्री के माध्यम से डीपी हटवाने का आश्वासन दिया।
मैरिज सर्टिफिकेट सहित अन्य प्रमाण पत्र वितरित किए-
महापौर श्रीमती अग्रवाल ने हितग्राहियों को योजनाओं से संंबंधित प्रमाण पत्रों का वितरण भी किया। उन्होंने 10 हितग्राहियों को मजदूर डायरी, 12 व्यापारियों को खाद्य एवं अखाद्य के लायसेंस वितरण के साथ ही एक मैरिज सर्टिफिकेट मुकुल अग्रवाल को प्रदान किया। जनसुनवाई में कुल 22 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें महापौर ने 7 आवेदनों का तत्काल निराकरण किया।

अपने उद्देश्य को पूरा करने में सफल हो रही जनसुनवाई-
महापौर श्रीमती अग्रवाल ने बताया महापौर जनसुनवाई में शहरवासियों की नगर निगम से संबंधित समस्या का त्वरित निराकरण करवा रहे हैं। इस जनसुनवाई का उद्देश्य भी यही है कि शहरवासियों को नगर निगम में अपनी समस्या निराकरण के लिए परेशान ना होना पड़े। जो भी आवेदन प्राप्त हो रहे हैं, उनका समय सीमा में निराकरण हो रहा है। जिस उद्देश्य से जनसुनवाई प्रारंभ की गई थी, उसे उद्देश्य को पूरा करने में यह जनसुनवाई पूरी तरह से सफल हो रही है।
इस अवसर पर विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, राजस्व विभाग समिति अध्यक्ष जितेंद्र मकवाना, भाजपा युवा नेता विपुल अग्रवाल, उपायुक्त लोकेंद्रसिंह साेलंकी, प्रभारी कार्यपालन यंत्री नागेश वर्मा, इंदुप्रभा भारती, प्रभारी सहायक यंत्री सौरभ त्रिपाठी, मुशाहिद हन्फी, जगदीश वर्मा, दिनेश चौहान, विजय जाधव, राजस्व अधिकारी प्रदीप शास्त्री, प्रवीण पाठक, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी जितेंद्र सिसौदिया, लाइसेंस शाखा प्रभारी हरेंद्रसिंह ठाकुर आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *