राज्य

Money Laundering Case | नवाब मलिक की 14 दिन और बढ़ी न्यायिक हिरासत

[ad_1]

FILE- PHOTO (ANI)

FILE- PHOTO (ANI)

मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) की न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) की अवधि खत्म हो गई। विशेष पीएमएलए अदालत (Special PMLA Court) ने उनकी न्यायिक हिरासत और 14 दिन के लिए बढ़ा दी है। मलिक ने बांबे हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की है। उनका कुर्ला (Kurla) के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।  

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में नवाब मलिक को 23 फरवरी को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। बुधवार को मलिक की न्यायिक हिरासत 21 मार्च तक बढ़ खत्म हो रही थी। मलिक ने बांबे हाईकोर्ट में याचिका दायर कर मेडिकल ग्राउंड पर जमानत की मांग की है। हाईकोर्ट ने इस मामले में ईडी से जवाब मांगा हैं।

यह भी पढ़ें

अंडरवर्ल्ड से सांठगांठ का आरोप

ईडी का आरोप है कि नवाब मलिक ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर, उसके सहयोगी सलीम पटेल और सरदार खान के साथ मिलकर कुर्ला में मुनीरा प्लंबर की पैतृक संपत्ति को हड़प ली है। इस संपत्ति की कीमत लगभग 300 करोड़ रुपए बताई जा रही है। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के तहत मामला दर्ज किया है।



[ad_2]

Source link

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button